जीवन-दर्शन के सूत्र

(1) “ अगर इन्सानों के अनुरूप जीने की सुविधा कुछ लोगों तक ही सीमित है, तब जिस सुविधा को आमतौर पर स्वतन्त्रता कहा जाता है, उसे विशेषाधिकार कहना उचित है ।” -- डॉ. भीमराव आम्बेडकर (2) “ मैं साहित्य को मनुष्य की दृष्टि से देखने का पक्षपाती हूँ । जो वाग्जाल मनुष्य को दुर्गति, हीनता और परमुखापेक्षिता से न बचा सके, जो उस की आत्मा को तेजोद्दीप्त न बना सके, उसे साहित्य कहने में मुझे संकोच होता है ।” -- आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी

मंगलवार, 19 मार्च 2019

‘साहित्य और शिक्षण : अर्थ और आयाम’ - ‘मध्य भारती’ (डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की छमाही शोध-पत्रिका) के 75 वें अंक में प्रकाशित




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें